Latest news on sugar sector,sugar stocks latest news
गन्ना किसानों को बकाया भुगतान के लिए केंद्र सरकार करीब 8000 करोड़ रुपए के पैकेज को मंजूरी दे दी है।
गन्ना किसानों को बकाया भुगतान के लिए केंद्र सरकार करीब 8000 करोड़ रुपए के पैकेज को मंजूरी दे दी है।
बलरामपुर चीनी balrampur chini), उत्तम शुगर uttam sugar, सक्गी शुगर्स(Sakthi Sugars), बजाज हिंदुस्तान शुगर(Bajaj Hindusthan Sugar) और उगर शुगर Ugar Sugar,जैसे क्षेत्र में फ्रंटलाइन शेयरों में 4-7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कुछ हिस्सों में भी लाभ बुकिंग देखी गई क्योंकि पिछले कुछ सत्रों में शेयरों में तेज वृद्धि देखी गई है क्योंकि इस पैकेज के आसपास चर्चा हुई है।बुधवार को कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया गया।
इसके अलावा चीनी का 30 लाख टन का बफर स्टॉक बनाने, चीनी मिलों की इथनॉल प्रोडक्शन की क्षमता को बढ़ाने और इथनॉल की खरीद कीमत में 6 से 7 रुपए का इजाफा करने का फैसला भी लिया गया है। देश के गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर करीब 22000 करोड़ रुपए बकाया अटका हुआ है। सरकार ने फिलहाल गन्ना किसानों को राहत देने का फैसला लिया है। यह पैकेज गन्ने पर 5.50 पैसे प्रति क्विंटल की वित्तीय मदद के अलावा होगा ऑल इंडिया शुगर ट्रेड एसोसिएशन के चेयरमैन प्रफुल्ल विठलानी ने कहा कि इन फैसलों से आखिर में देश के गन्ना किसानों को फायदा पहुंचेगा। चीनी मिलों के पास किसानों का बकाया चुकाने के लिए पैसा नहीं है। इथनॉल की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए 4500 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इथनॉल के खरीद मूल्य में 6 से 7 रुपए की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई है, जो अभी 40.85 रुपए प्रति लीटर है ताकि चीनी मिलें जल्द से जल्द गन्ना किसानों को पेमेंट कर सकें
No comments:
Post a Comment